St. Vincent Pallotti College,

Kapa, Raipur (C.G.)

Department of Education

B.Ed. Sem- I

Session- 2022-23 

एक दिवसीय - ग्रामीण शिविर

 

बी.एड. विभाग सेंट विन्सेंट पैलोटी महाविद्यालय के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थीयों के लिए ग्राम जरोदा में एक दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन दिनांक 20/10/2022 को किया गया | इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थीयों को उनके समुदाय से जोड़ना एवं सामुदायिक कर्तव्यों से अवगत कराना था | एक दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से की गयी जिसका शुभारम्भ सरपंच श्री शेखर ध्रुव द्वारा किया गया | प्रभात फेरी के माध्यम से ग्राम वासियों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा एवं जल के महत्त्व के नारों के द्वारा जागरूक किया गया |

           तत्पश्चात प्राथमिक शाला एवं उच्च माद्यमिक शाला में बी.एड. के विद्यार्थीयों के द्वारा विभिन्न शैक्षणिक, खेल कूद, क्राफ्ट, वृक्षारोपण, महिला एवं स्वास्थ्य शिक्षा आदि गतिविधियां करवाई गयी |इन सभी गतिविधियों में शाला के विद्यार्थीयों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया | खेल कूद एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया |

           सांस्कृतिक कार्यक्रम में बी.एड .के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी  नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा के बोझ को कम करने एवं विद्यार्थियों की योग्यता एवं रूचि के अनुरूप शिक्षा को बढ़ावा देने की सीख दी गई। बी. एड .के विधार्थियों द्वारा शाळा के विधार्थियों को नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया एवं सिखाये गए नृत्य का प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान करवाया गया । ग्राम जरौदा के सरपंच श्री शेखर ध्रुव, जनपद अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, भूतपूर्व सरपंच ईश कुमार साहू के द्वारा सेंट विन्सेंट पैलोटी महाविद्यालय के बी.एड. विभाग के इस आयोजन हेतु बधाई दी गयी साथ ही भविष्य में ऐसे और आयोजन करवाने की मांग की गयी |

           इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच, जनपद अध्यक्ष, पूर्व सरपंच, पूर्व प्राचार्य, पंच एवं ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे |

 

सेंट विन्सेंट पैलोटी महाविद्यालय बी.एड. विभाग के समस्त शिक्षक गण एवं प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थीयों द्वारा एक दिवसीय (जरोदा गाँव) ग्रामीण शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया |

Style Switcher

  • Layout

    Switch layout between wide and boxed

  • Header Style

    Select the header style to preview

  • Boxed Background

    Background pattern for BOXED layout

  • Scheme Color

    Select predefined scheme color

Style Switcher

  • Layout

    Switch layout between wide and boxed

  • Header Style

    Select the header style to preview

  • Boxed Background

    Background pattern for BOXED layout

  • Scheme Color

    Select predefined scheme color